Darbhanga News: बाल सुधार गृह में किशोर की मौत मामले की सीबीआइ जांच कराये सरकार

Darbhanga News:जिला बाल सुधारगृह में उफरदाहा निवासी दिलखुश चौपाल की मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग राजद कार्यकर्ताओं ने की है.

By PRABHAT KUMAR | August 10, 2025 10:42 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. जिला बाल सुधारगृह में उफरदाहा निवासी दिलखुश चौपाल की मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग राजद कार्यकर्ताओं ने की है. सिंहेश्वरस्थान के राजद विधायक चन्द्रहास चौपाल के नेतृत्व में रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. संवेदना व्यक्त की. मृतक के परिवार के हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया. इस दौरान विधायक चन्द्रहास चौपाल ने कहा कि महादलित परिवार के नाबालिग दिलखुश की मौत नहीं, बल्कि बालगृह में उसकी हत्या हुई है. उन्होंने सरकार से पूरे मामले की सीबीआइ जांच करा महादलित परिवार को न्याय दिलाने व पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रेमचंद्र उर्फ भोलू यादव ने भी एसएसपी से बाल गृह के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने की मांग की. प्रदेश सचिव कमल राम विनोद झा उर्फ कमल सेठ ने कहा कि पीड़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए लिए संघर्ष किया जायेगा. इस दौरान राजद के जिला प्रवक्ता सुवंश यादव, प्रखंड अध्यक्ष नीलम्बर यादव, पन्ना यादव, प्रदेश सचिव रामबाबू चौपाल, कामेश्वर चौपाल, सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष वाशीद, ग्यासुद्दीन, हिदायतुला, चन्दन साफी, हरिलाल यादव, अजय चौपाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है