Darbhanga News: स्वर्ण व्यवसायी संघ ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि, पुलिसिंग पर उठाया सवाल

Darbhanga News:इसमें लोगों ने नेहरा निवासी तुलसी कुमारी, स्वर्ण व्यवसायी राहुल उर्फ जीतू कुमार व नगर पंचायत भरवाड़ा निवासी राजदेव ठाकुर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की.

By PRABHAT KUMAR | September 28, 2025 6:09 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. नेहरा थाना अंतर्गत नेहरा सोनार टोली निवासी तुलसी कुमारी हत्याकांड के विरोध में रविवार को नगर पंचायत भरवाड़ा के पुरानी बाजार स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष पप्पू ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें लोगों ने नेहरा निवासी तुलसी कुमारी, स्वर्ण व्यवसायी राहुल उर्फ जीतू कुमार व नगर पंचायत भरवाड़ा निवासी राजदेव ठाकुर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की. अध्यक्ष पप्पू ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि तुलसी की हत्या उसके पति रजनीश ठाकुर द्वारा कर दी गयी. इसके बाद पुलिस पति को गिरफ्तार कर केवल खानापूरी कर मामले को दबा रही है. वहीं मृतका के सास-ससुर खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही तुलसी व दरभंगा निवासी राहुल उर्फ जीतू हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो स्वर्णकार समाज आंदोलन करेगा. वहीं उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने कहा कि आये दिनों बिहार में स्वर्णकारों के साथ घटना घट रही है. पुलिस एक-दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने का दावा कर रही है. नगर पंचायत भरवाड़ा निवासी सुरेश ठाकुर पर हुए गोलीबारी में भी पुलिस ने एक अभियुक्त को पकड़ केवल खानापूरी की. शेष अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. मौके पर जीतनारायण ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, कपिलदेव ठाकुर, कालेश्वर ठाकुर, अजय ठाकुर, विजय ठाकुर, बालबोध ठाकुर, प्रेम ठाकुर, विपिन ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है