Darbhanga News: मॉर्निंग वाक पर निकली महिला के गले से झपट लिया सोने की चेन
Darbhanga News:थाना क्षेत्र में 22 नंबर रेल गुमटी के समीप एक बुजुर्ग महिला के गले से झपट्टा मारकर चेन छीन लेने का मामला सामने आया है.
Darbhanga News: बहादुरपुर. थाना क्षेत्र में 22 नम्बर रेल गुमटी के समीप एक बुजुर्ग महिला के गले से झपट्टा मारकर चेन छीन लेने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़िता के पुत्र ने थाना में शिकायत की है. दिए गए आवेदन में आशीष कुमार वर्मा ने कहा है कि मां मनोरमा देवी सुबह टहलने निकली थी. इसी दौरान बाइक सवार एक बदमाश ने उनके गले से 15 ग्राम के सोने की चेन झपटने की कोशिश की. विरोध किया तो बदमाश ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद चेन छीनकर फरार हो गया. चैन की कीमत करीब दो लाख थी. पूरे घटनाक्रम का दृश्य सीसीटीवी में भी कैद है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाश को दबोच लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
