Darbhanga News: नित उठि गौड़ी शिव के मनावथि, करू बिगहा द्वि खेत गे माई…
Darbhanga News:गंगेश्वरस्थान में चल रहे दो दिवसीय राजकीय श्रावणी मेला के दूसरे दिन शनिवार की देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का रसास्वादन संगीत प्रेमी करते रहे.
Darbhanga News: जाले. रतनपुर स्थित गंगेश्वरस्थान में चल रहे दो दिवसीय राजकीय श्रावणी मेला के दूसरे दिन शनिवार की देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का रसास्वादन संगीत प्रेमी करते रहे. इस दौरान कुंज बिहारी के पुत्र मुकुंद बिहारी ने मेरे बांके बिहारी नंदलाल मोहना हो बार-बार जाउं मैं तोर द्वार गीत की प्रस्तुति से समां बांध दिया. वहीं कुंज बिहारी ने गे माई नित उठि गौड़ी शिव के मनावथि, गुमान छै हमरा हम छी मिथिला के, सामा-चकेवा, झिझिया, लोरिक आदि गीतों से लोगों को भाव-विभोर कर दिया. गजल की फर्माइश पर हवा हूं मुझे छू न पाओगे, महसूस ही करोगे मगर छू न पाओगे पर खूब तालियां बटोरी. वहीं निराला ग्रुप द्वारा महादेव झांकी व पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम के अंतिम चरण में डिंपल भूमि, डॉली सिंह व माधव राय द्वारा भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति दी गयी. कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों की वाहवाही लूटी. कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा के बाद भी जनता व कलाकारों की इच्छा पर पुनः कार्यक्रम को जारी रखा गया. अगले वर्ष इससे भी बेहतर प्रस्तुति का भरोसा के बाद लोग उठे. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार, राज्य धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य सह विस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल सहित विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मंत्री सरावगी ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सनातन संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. सनातन संस्कृति से संबंध रखने वाले प्रत्येक मेला पर विभाग खर्च कर रहा है. राज्य के 18 मेला को राजकीय दर्जा देकर सनातन संस्कृति के संवर्धन का काम कर रहे हैं. बाबा गंगेश्वरस्थान का मेला भी इसमें से एक है. उन्होंने कहा कि अब यहां प्रत्येक वर्ष राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन होगा. कहा कि सनातन संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी व बिहार की नीतीश कुमार सरकार कृतसंकल्पित है. अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर आपसी सहयोग से निर्माण हो रहा है. वहां सरकार का एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ है, परंतु बिहार की एनडीए सरकार ने पहली बार पुनौराधाम में माता सीता मंदिर निर्माण के लिए एक हजार करोड़ रुपया दिया है. इसमें 182 करोड़ रुपया भूमि अधिग्रहण के लिए और बाकी पैसा मंदिर निर्माण के लिए दिया गया है. उन्होंने कहा कि मंत्री जीवेश कुमार द्वारा गंगेश्वरनाथ महादेव का सनातन संस्कृति से जुड़ाव की अनुशंसा पर यहां श्रावणी मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने का काम किया गया है. वहीं मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि पुनौराधाम मंदिर के शिलान्यास में गृहमंत्री अमित शाह ने अहल्यास्थान के विकास के लिए 36 लाख रुपये का आवंटन दिया. इसमें 12.77 करोड़ रुपये राम-जानकी मंदिर का पुनरुद्धार पुरात्ववेत्ताओं की देखरेख में उसके पुराने स्वरूप में लाने के लिए दिया गया है. कहा कि सड़क संपर्क बेहतर होने से पौराणिक स्थलों के लिए यातायात की सुगमता बढ़ेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. कुछ अड़चनों के कारण ही गंगेश्वर स्थान के सौंदर्यीकरण की परियोजना को धरातल पर नहीं लाया जा सका है. गंगेश्वर स्थान के विकास के लिए फिलहाल तीन करोड़ 16 लाख रुपया आवंटित है. बिस्फी विधायक व न्याय परिषद के सदस्य हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि आज हमारे कंधों पर अपने सनातन संस्कृति और विरासत बचाने की जवाबदेही है. मौके पर अहल्यास्थान न्यास के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर, फौजी उमेश ठाकुर, डीडीसी स्वप्निल उपस्थित थे. आगत अतिथियों का पाग-चादर माला से स्वागत किया गया. न्यास के पदेन अध्यक्ष सह सीओ वत्सांक ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
