Darbhanga News: कृषि विज्ञान केंद्र में पांच दिवसीय माली प्रशिक्षण शुरू

Darbhanga News:कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को कौशल विकास एवं रोजगार करने के लिए पांच दिवसीय माली प्रशिक्षण शुरू हुआ.

By PRABHAT KUMAR | August 11, 2025 10:16 PM

Darbhanga News: जाले. कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को कौशल विकास एवं रोजगार करने के लिए पांच दिवसीय माली प्रशिक्षण शुरू हुआ. केंद्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर के नेतृत्व में डॉ शेखर ने प्रति यूनिट एरिया से बागवानी, पौधों की नर्सरी से एक साल में मेहनत कर लाखों कमाने की बात कही. पौधारोपण के लाभ के बारे में बताया. वहीं उद्यान विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने हाइटेक नर्सरी के विभिन्न कंपोनेंट में पोलीहॉउस, मिस्ट चैम्बर, मातृ पौधशाला, ग्रीन हाउस व पोटिंगयार्ड के उपयोग के बारे में बताया. कृषि विज्ञान केंद्र के यूनिट का भ्रमण भी कराया. प्रशिक्षण में पौध प्रवर्धन के सभी तरीको जैसे पपीता का बीज, लीची एवं अमरूद में गूटी बांधना, गेंदा, अमरूद एवं अनार में टहनी कटिंग, आम में ग्राफ्टिंग एवं बेल में बडिंग के प्रयोगात्मक तरीके सिखाये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है