Darbhanga News: कलश शोभा यात्रा के साथ छह दिवसीय गणेश पूजनोत्सव आरंभ
Darbhanga News:नवयुवक गणेश पूजा समिति भट्टपुरा सह गंगौली के द्वारा बुधवार को छह दिवसीय गणेश पूजनोत्सव कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ.
Darbhanga News: मनीगाछी. नवयुवक गणेश पूजा समिति भट्टपुरा सह गंगौली के द्वारा बुधवार को छह दिवसीय गणेश पूजनोत्सव कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुया. कलश शोभा यात्रा में 251 कुंवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया. गाजे- बाजे व जयकारा लगाते हुए कलश यात्री मंदिर परिसर से चलकर गंगौली स्थित पोखर से पवित्र जल भरकर भट्टपुरा चौक स्थित गणेश मंदिर वापस लौटी, जहां पं. दुर्गानन्द झा द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापित किया गया. इस दौरान जय गणेश के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा. दूसरी ओर गणेश पूजनोत्सव समिति युवा संघ ब्रह्मपुरा द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. यहां 15 वर्षो से गणेश पूजा धूमधाम से की जाती है. इस साल भी पूजा पंडाल बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है. यहां आसपास के गांव सहित दूर-दूर से लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. समिति अध्यक्ष सुनील कुमार दत्त व कोषाध्यक्ष सतीश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रतिदिन भजन-कीर्तन व संध्या आरती एक सितंबर तक की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
