Darbhanga News: कलश शोभा यात्रा के साथ सिमरी में गणेश पूजन आरंभ
Darbhanga News:सिमरी भगवती स्थान में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर बुधवार से विधिवत पूजा-अर्चना आरंभ की गयी.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी भगवती स्थान में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर बुधवार से विधिवत पूजा-अर्चना आरंभ की गयी. इससे पूर्व भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में कन्याओं ने हिस्सा लिया. कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याएं सिर पर कलश धारण कर पूजा स्थल से निकली. ग्राम परिक्रमा करते हुए मिश्रौली स्थित महादेव स्थान के निकट कलश में जल भरकर पुनः भगवती स्थान पूजा स्थल पर कलश स्थापित किया.वहां कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया. इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष संजीत साह, शंकर यादव, एसके ठाकुर, रोहित ठाकुर, वीरेन्द्र यादव, शंकर निराला, राहुल कुमार साह सक्रिय दिखे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी शाम में भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
