Darbhanga: छतौना में लगी आग में जिंदा जल गया चार साल का मासूम

छतौना गांव में शनिवार की शाम भीषण अग्निकांड में विजय यादव के चार वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार जिंदा जल गया.

By RANJEET THAKUR | March 29, 2025 10:18 PM

हनुमाननगर. छतौना गांव में शनिवार की शाम भीषण अग्निकांड में विजय यादव के चार वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार जिंदा जल गया. उसकी मौत हो गयी. वहीं 15 परिवारों का सबकुछ खाक हो गया. आग इतनी तेजी से फैली कि लोग अपनी जान के अलावा कुछ भी नहीं बचा सके. दो भैंस व भैंस का बच्चा भी झुलसकर मर गया. ऋषि कुमार के जीवित होने की आशा में उसे डीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपट के बीच जलता हुआ बच्चा खुद घर से निकला. लोगों ने दौड़कर उसे गोद में उठाया, लेकिन तबतक उसने दम तोड़ दिया. विजय यादव के घर से उठी आग की लपट ने आसपास के घरों को जलाकर खाक कर दिया. इसमें राजनारायण यादव, तेज नारायण यादव, इंदल यादव, जय किशोर यादव, कैलाश यादव, अमरजीत यादव, रोशन यादव समेत 15 लोगों के घर पूरी तरह जल गये. तेलहन व दलहन की काट कर रखी फसल व घरों में गेहूं की फसल भी खाक हो गयी. लाखों के नुकसान का अनुमान है. सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ता ने आग पर पूरी तरह से काबू पायी. मौके पर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, मुखिया विपिन कुमार साह, शशिकांत साह, सुभाष पासवान के साथ सीओ प्रणय प्रखर भी पहुंचे. सीओ ने बताया कि जले हुए घरों का आकलन किया जा रहा है. सभी पीड़ितों को पॉलिथीन सीट और आपदा राहत कोष से सहायता राशि दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है