Darbhanga News: वाणेश्वरी मंदिर के पुजारी पद को लेकर विवाद में चार गंभीर रूप से जख्मी
Darbhanga News:बाणेश्वरी मंदिर में पुजारी बनने को लेकर उत्पन्न विवाद में हुई मारपीट के कारण वर्तमान पुजारी पक्ष के चार लोग घायल हो गये.
Darbhanga News: मनीगाछी. बाणेश्वरी मंदिर में पुजारी बनने को लेकर उत्पन्न विवाद में हुई मारपीट के कारण वर्तमान पुजारी पक्ष के चार लोग घायल हो गये. थाना को दिए आवेदन में पुजारी प्रवीण पाठक ने कहा है कि गुलाब ठाकुर बाणेश्वरी मंदिर से उन्हें पुजारी के पद से हटाकर स्वयं पुजारी बनना चाहते हैं. इसी कारण 30 मई की दोपहर लगभग एक बजे उन्होंने पुत्र सोनू ठाकुर, तेज नारायण ठाकुर के पुत्र ललन ठाकुर समेत 15-20 अन्य अज्ञात लोगों के साथ लाठी, डंडा, राॅड व फरसा लेकर पहुंचे. गाली-गलौज करते हुए घर में घुस गये. मना करने पर गुलाब ठाकुर ने जान मारने की नीयत से सिर पर राॅड से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वहीं सोनू ठाकुर ने रणधीर पाठक को लाठी से मारकर दाहिना्े पैर के घुटना तथा ललन ठाकुर ने हर्ष पाठक की आंख को जख्मी कर दिया. बचाने आयी रणधीर पाठक की पत्नी भारती पाठक को भी सभी ने मिलकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसी बीच सोनू ठाकुर ने उनके गले से सोने की चेन व कान से कर्णफूल खींच लिया. बाद में हल्ला सुनकर पहुंचे ग्रामीणों के बीच-बचाव से सभी की जान बच सकी. ग्रामीणों द्वारा सभी को पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हमें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. दूसरी ओर गुलाब ठाकुर ने भी प्रवीण पाठक, मुकेश पाठक, नवीन पाठक तथा अन्य असामाजिक तत्वों के साथ घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त करने तथा मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने की जानकारी मिली है. घटना की सत्यता की जांच की जा रही है. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
