Darbhanga News: कटैया मुसहरी में लगी आग, चार घर खाक

Darbhanga News: पोखराम दक्षणी पंचायत के कटैया मुसहरी गांव में बीती देर रात अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख हो गये.

By PRABHAT KUMAR | December 10, 2025 10:02 PM

Darbhanga News: बिरौल. पोखराम दक्षणी पंचायत के कटैया मुसहरी गांव में बीती देर रात अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि गांव के ही ओमप्रकाश सदा के घर मे अचानक आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसके घर से सटे धनवीर सदा, धरविन्दर सदा और जगत सदा का भी घर जलकर राख हो गया. घरों में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर, दो सिलाई मशीन, आधार कार्ड, बैंक पासबुक विभिन्न कागजात अन्य सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय जिपस प्रतिनिधि रोहित साहु एवं पंसस राम प्रकाश पासवान ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लेते हुए इसकी सूचना अंचल कार्यालय को दी. अंचल प्रशासन ने प्लास्टिक सीट उपलब्ध कराया है. आग कैसे लगी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका. घर मे सो रहे लोगो ने भागकर जान बचायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है