Darbhanga News: चार बैंचों ने लोक अदालत में किया 171 मामलों का निष्पादन

Darbhanga News:व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 171 मामलों का निबटारा किया गया.

By PRABHAT KUMAR | December 13, 2025 10:01 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 171 मामलों का निबटारा किया गया. साथ ही 77 लाख 54 हजार पांच सौ रुपये का समझौता किया गया. अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष माधवेन्द्र सिंह ने की. मामलों के निबटारे के लिए चार बेंचों का गठन किया गया था. प्रथम बेंच पर एडीजे माधवेन्द्र सिंह व अधिवक्ता रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सेंट्रल बैंक के 20 एवं बैंक ऑफ इंडिया के ऋण संबंधी दो मामलों में क्रमशः एक लाख 30 हजार सात सौ व 13 हजार पांच सौ रुपये का समझौता कराते हुए निबटारा कराया. वहीं दूसरे बेंच पर एडीजे ऋषि गुप्ता एवं अधिवक्ता राजनाथ यादव ने नौ शमनीय आपराधिक व एक दूरसंचार विभाग के मामले का निबटारा कराते हुए 15 सौ रुपये का समझौता राशि भी जमा करायी. तीसरे बेंच पर एसीजेएम संगीता रानी और अधिवक्ता अभय कुमार कांति ने दस सुलह योग्य आपराधिक व 17 ग्राम कचहरी मामलों को निष्पादित किया. चौथे बेंच पर न्यायिक सदस्य एसडीजेएम सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति अनुराग तिवारी व पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार ठाकुर ने एक विद्युत विभाग वाद के साथ एसबीआइ के 69, पंजाब नेशनल बैंक के 19 व ग्रामीण बैंक के 23 ऋण संबधी मामलों का निबटारा कराया. इस बेंच के माध्यम से एसबीआइ के साथ 53 लाख 84 हजार रुपये, पीएनबी के साथ नौ लाख 92 हजार सात सौ और ग्रामीण बैंक के साथ 12 लाख 32 हजार एक सौ रुपये का समझौता ऋणधारकों के साथ हुआ. एडीबी के मुख्य शाखा प्रबंधक पवन कुमार झा ने बताया कि एसबीआइ के तहत सबसे अधिक कृषि विकास शाखा के ऋण संबधी मामलों का निबटारा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है