Darbhanga News: बिरौल अनुमंडल के 497 परिवारों को उपलब्ध करायी गयी है पर्चा एवं जमाबंदी

Darbhanga News:प्रसाद उत्सव भवन में सोमवार को बिहार सरकार ने अभियान बसेरा-दो के तहत 497 भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन का पर्चा वितरित किया.

By PRABHAT KUMAR | September 8, 2025 10:10 PM

Darbhanga News: बिरौल. सुपौल बाजार स्थित प्रसाद उत्सव भवन में सोमवार को बिहार सरकार ने अभियान बसेरा-दो के तहत 497 भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन का पर्चा वितरित किया. कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, बेनीपुर विधायक प्रो. विनय चौधरी और अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव मौजूद रहे. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर मंत्री सरावगी ने कहा कि बिरौल अनुमंडल के 497 परिवारों को पर्चा एवं जमाबंदी उपलब्ध करायी गयी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर डॉ अंबेडकर समग्र विकास अभियान के तहत पूरे बिहार में दलित-महादलित टोलों के भूमिहीनों को पर्चा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बसेरा दो अभियान के तहत अभीतक 53 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हैं. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय सात हजार से बढ़ाकर नौ हजार एवं सहायिका का चार हजार से बढ़ाकर 45 सौ किये जाने की घोषणा की. कहा कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वहीं बेनीपुर के विधायक चौधरी ने पर्चाधारियों की जमाबंदी जल्द कायम करने पर जोर दिया. उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही बिजली, गैस, पानी और कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया. लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने वाली मुख्यमंत्री साइकिल योजना की सराहना की. अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव ने कहा कि भूमिहीनों की लड़ाई उन्होंने सड़क से सदन तक लड़ी है. उन्होंने मंत्री से सरकारी जमीन पर जमींदारों का कब्जा हटाकर गरीबों को पर्चा दिलाने की अपील की. उन्होंने घनश्यामपुर प्रखंड की समस्या उठाते हुए कहा कि वहां दलित समुदाय के लिए 26 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की योजना अभी तक जमीन के अभाव में अटकी हुई है. उन्होंने मंत्री से विभाग से जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया, ताकि यह भवन बन सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है