Darbhanga News: चार प्रखंड के 12 पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी

Darbhanga News:जिले के किरतपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, गौड़ाबौराम एवं घनश्यामपुर प्रखंड के कुछ इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

By PRABHAT KUMAR | October 8, 2025 10:16 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के किरतपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, गौड़ाबौराम एवं घनश्यामपुर प्रखंड के कुछ इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. किरतपुर के 04 पंचायत के 20 वार्ड, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 05 पंचायतों के 41 वार्ड, गौड़ाबौराम के 02 पंचायत के 03 वार्ड तथा घनश्यामपुर के 01 पंचायत के 07 वार्ड बाढ़ प्रभावित हुए हैं. इन सभी अंचलों में 58865 आबादी प्रभावित हुई है. 594 व्यक्तियों को बाहर निकाला गया है. इसमें से 442 व्यक्ति राहत शिविर या तटबंधों पर रह रहे हैं. प्रभावित इलाकों में 94 नावों का परिचालन किया जा रहा है. बताया गया है कि वर्तमान में 11 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. सामुदायिक रसोई के माध्यम से 2357 व्यक्तियों को भोजन कराया जा चुका है. किरतपुर में 01, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 03, घनश्यामपुर में 04 सामुदायिक किचन संचालित है. अब तक किरतपुर में 448, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 145, गौड़ाबौराम में 785 तथा घनश्यामपुर में 700 पॉलीथिन शीट्स का वितरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है