Darbhanga News: दरभंगा हवाई अड्डा से काफी देरी से हुआ विमानों का परिचालन
Darbhanga News:शनिवार को दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों का परिचालन काफी देरी से हुआ. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Darbhanga News: दरभंगा. शनिवार को दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों का परिचालन काफी देरी से हुआ. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिन भर उड़ानों के समय में देरी बनी रही. कई यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट परिसर में इंतजार करना पड़ा. दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जाने-आने वाले यात्रियों में नाराजगी देखी गई. जानकारी के अनुसार दरभंगा से मुंबई जाने वाला विमान, जो सामान्यतः दोपहर 12.35 बजे रवाना होता है, करीब चार घंटा देरी से शाम 4.15 बजे उड़ा. इसी तरह दरभंगा से मुंबई जाने वाली दूसरी उड़ान, जो दोपहर 1.55 रवाना होने वाली थी, वह करीब डेढ़ घंटे देरी से दोपहर 3.27 बजे रवाना हो सकी. हैदराबाद- दरभंगा फ्लाइट भी तय समय से काफी बिलंब से उड़ान भरी. यह विमान दोपहर 2.45 बजे के बजाय शाम पांच बजे यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. दिल्ली जाने वाला जहाज दोपहर 02.55 के बजाय शाम 04.32 बजे यहां से टेक ऑफ किया. इसे लेकर यात्रियों को काफी समस्या हुई. शुक्रवार को 16 जहाज में 2498 लोगों ने यात्रा की.
पैसेंजरों ने लगाया जानकारी नहीं देने का आरोप
विमानों के देरी से परिचालन के कारण यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. कई लोग अपने आगे के कार्यक्रमों में देरी के कारण परेशान रहे. कुछ यात्रियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे असमंजस की स्थिति बनी रही. इसे लेकर कई लोग आक्रोशित हो गये. यात्रियों का कहना है कि दरभंगा हवाई अड्डा का महत्व लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में नियमित और समय पर उड़ानों का संचालन जरूरी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट प्रबंधन से उड़ानों के समय निर्धारण और प्रबंधन में सुधार लाने की अपील की.एक दर्जन फ्लाइट का हुआ आना- जाना
दरभंगा हवाई अड्डा से शनिवार को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवाएं संचालित की गयी. इन महानगरों के लिये कुल एक दर्जन विमानों का परिचालन हुआ. सबसे अधिक दिल्ली के लिये आधा दर्जन, मुंबई के लिये चार व हैदराबाद के लिये दो विमानों की आवाजाही हुई. कोलकाता व बेंगलुरु के लिये विमान सेवा ठप रहने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
