Darbhanga News: न्यायादेश का अनुपालन नहीं करने वाले लहेरियासराय थानाध्यक्ष पर पांच हजार जुर्माना
Darbhanga News:अदालत ने 17 वर्ष पुराने एक मामले में न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर लहेरियासराय थानाध्यक्ष पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
स्पेशल पीपी हरेराम साहू ने बताया कि उन्होंने भी थानाध्यक्ष को सूचित कर तामिला प्रतिवेदन दाखिल करने को कहा, लेकिन थानाध्यक्ष ने अद्यतन अनुपालन नहीं किया है. अदालत ने 08 दिसंबर को पत्र के माध्यम से लहेरियासराय थानाध्यक्ष को निर्देशित किया था कि तामिला से संबंधित प्रतिवेदन स्वयं न्यायालय में उपस्थित होकर दाखिल करें. साथ ही आदेश का ससमय अनुपालन नही करने के संबंध में स्पष्टीकरण दें. बावजूद थानाध्यक्ष ने मामले में न्यायालय के आदेश का तामिला नहीं किया. अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लहेरियासराय थानाध्यक्ष को 5000 रुपया का जुर्माना लगाते हुए आदेशित किया है कि आरोपित के विरुद्ध जारी इश्तेहार और कुर्की का तमिला प्रतिवेदन स्वयं न्यायालय में उपस्थित होकर जमा करें या आरोपित को गिरफ्तार कर 12 दिसंबर तक स्वयं न्यायालय में प्रस्तुत करें. आदेश की प्रति आवश्यक कार्रवाई के लिय एसएसपी को भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
