Darbhanga News: पहले पति और अब इकलौती बेटी शीतल भी छोड़ गयी चंदू देवी का साथ

Darbhanga News:बसौली स्थित कमला नदी में एक लड़का और दो लड़की के साथ मर गयी शीतल की विधवा मां की दुनिया ही उजड़ गया.

By PRABHAT KUMAR | August 23, 2025 10:03 PM

Darbhanga News: गौड़ाबौराम. बसौली स्थित कमला नदी में एक लड़का और दो लड़की के साथ मर गयी शीतल की विधवा मां की दुनिया ही उजड़ गया. एकलौती पुत्री शीतल कुमारी का शव घर पहुंचते ही मां रह-रहकर वेहोश हो जा रही थी. 15 वर्षीय एकलौती संतान शीतल के शव को पकड़-पकड़ कर मां चंदू देवी विलाप कर रही थी. चीख चीख कर रो रही थी. मृत पुत्री से कह रही थी कि अपने साथ ही क्यों नहीं ले गयी. बताया जाता है कि चंदू देवी के निर्मल साह 10 वर्ष पहले दुनियां छोड़ गये थे. पति की मौत के बाद वह एकलौती पुत्री के साथ मायके बसौली में रह रही थी. बेटी को गांव के ही स्कूल में पढ़ा रही थी, ताकि वह पढ़- लिख कर काबिल बन सके. शनिवार की दिन चंदू देवी के लिये दुखों का पहाड़ लेकर आया. पहले पति फिर इकलौती बेटी भी साथ छोड़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है