Darbhanga News: कैंपस में लगे ट्रांसफाॅर्मर में लगी आग, डिग्री कॉलेज में मची अफरा-तफरी

Darbhanga News:डिग्री महाविद्यालय लक्ष्मणपुर परिसर में लगे ट्रांसफाॅर्मर में गुरुवार को अचानक आग लग गयी. इससे अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

By PRABHAT KUMAR | April 24, 2025 10:51 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. डिग्री महाविद्यालय लक्ष्मणपुर परिसर में लगे ट्रांसफाॅर्मर में गुरुवार को अचानक आग लग गयी. इससे अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बच्चों एवं शिक्षकों की तत्परता के कारण बड़ा हादसा टल गया. ज्ञात हो कि डिग्री महाविद्यालय लक्ष्मणपुर परिसर में 440 केवीए का दो ट्रांसफाॅर्मर वर्षों से लगा हुआ है. प्रधानाचार्य डॉ विजय कुमार ने बताया कि इसे हटाकर कुछ दूरी पर शिफ्ट करने को लेकर कई बार विभाग को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण आज तक उस ट्रांसफाॅर्मर को स्थानांतरित नहीं किया जा सका है. परिणामस्वरूप आज तेज पछिया हवा के बीच उसमें अचानक आग लग गयी. तत्काल महाविद्यालय के कर्मी एवं छात्रों ने विद्युत विभाग को सूचना देकर विद्युत संबंध विच्छेद कराया. स्थानीय स्तर से मिट्टी एवं बालू इकट्ठा कर आग पर काबू पायी. इधर इस संबंध में पूछने पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने किसी प्रकार की घटना से अभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि सभी ट्रांसफाॅर्मर में कवर्ड वार लगा हुआ है तब कैसे आग लगी. कोई सिस्टम के साथ छेड़छाड़ तो नहीं किया है. इसकी जांच की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रांसफाॅर्मर के स्थानांतरण के लिए महाविद्यालय द्वारा लिखे जाने पर विभाग से उसमें आने वाले व्यय का एस्टीमेट महाविद्यालय को दिया जाएगा. महाविद्यालय के खर्चे पर ट्रांसफार्मर को महाविद्यालय द्वारा चिन्हित दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रावधान है. महाविद्यालय को एस्टीमेट उपलब्ध कराया गया या नहीं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है