Darbhanga News: बकाया मांगने पर मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
Darbhanga News:बताया है कि गत 26 जुलाई की शाम सात बजे जगदीश राम के दरवाजे पर बकाया राशि 30 हजार रुपये मांगने गया था.
Darbhanga News: जाले. काजी-बहेड़ा पंचायत के नगरडीह निवासी विक्की राम ने ग्रामीण स्व.लक्ष्मी राम के पुत्र जगदीश राम, उसकी पत्नी फुलेश्वरी देवी व पुत्र रोशन कुमार पर गाली-गलौज, मारपीट करने व बकाया राशि नहीं देने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि गत 26 जुलाई की शाम सात बजे जगदीश राम के दरवाजे पर बकाया राशि 30 हजार रुपया मांगने गया था. रुपया का नाम सुनते ही जगदीश राम गाली-गलौज करने लगा. पीछे से उसका पुत्र रौशन कुमार कट्टा व धारदार चाकू लेकर कनपट्टी में सटा दिया. बोला कि दोबारा अपना पैसा मांगने आया तो जान से मार दूंगा. उसकी पत्नी फुलेश्वरी देवी भी पहुंच गयी और तीनों मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा. इसके बाद तीनों हथियार के साथ मेरे दरवाजे पर पहुंच गये. गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. उसने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मामला दर्ज कर एसआइ उमेश पांडेय को तहकीकात की जिम्मेदारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
