Darbhanga News: मारपीट कर जख्मी करने व 12 हजार नकद लूटने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज, छह नामजद

Darbhanga News:रामस्वार्थ यादव ने गांव के हुसैन रिजवी, मो. मोजीबुर रहमान सहित छह लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने एवं 12 हजार नकद लूट लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By PRABHAT KUMAR | August 20, 2025 6:35 PM

Darbhanga News: कमतौल. मुहम्मदपुर निवासी रामस्वार्थ यादव ने गांव के हुसैन रिजवी, मो. मोजीबुर रहमान सहित छह लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने एवं 12 हजार नकद लूट लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की जांच अनि सुभाष प्रसाद कर रहे हैं. बताया है कि हनुमान मंदिर के समीप उनकी मिठाई की दुकान है. डीसीएलआर कोर्ट से पक्ष में फैसला आने पर गांधी चौक वाले उस जमीन पर घर बनाकर उसमें सामान रखते हैं. विगत 16 जुलाई को दिन के दस बजे उसी जमीन पर जबरन कब्जा जमाने के लिए सभी आरोपित लोहे की रॉड और तलवार लेकर पहुंच गए. ताला तोड़ने का प्रयास करने लगे. ताला तोड़ने का कारण पूछने पर जानलेवा हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आए परिजनों के साथ भी मारपीट की. जख्मी अवस्था में जेब से 12 हजार रुपये निकाल लिये. मामले को लेकर सामाजिक स्तर पर पंचायत की गयी. पंचायत स्तर पर मामले के निबटारा नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है