Darbhanga News: लहेरियासराय गुदरी बाजार में स्थायी व फुटपाथी दुकानदारों के बीच मारपीट, पांच घायल
Darbhanga News:गुदरी बाजार में स्थायी दुकानदार और फुटपाथ की दुकानदार के साथ मारपीट में पांच लोग घायल हो गये, जिसे इलाज के लिए पुलिस ने डीएमसीएच पहुंचाया.
Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में स्थाई दुकानदार और फुटपाथ की दुकानदार के साथ मारपीट में पांच लोग घायल हो गये, जिसे इलाज के लिए पुलिस ने डीएमसीएच पहुंचाया. इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया. मारपीट के बाद आक्रोशित दुकानदार ने लगभग दो घंटे से अधिक समय तक गुदरी बाजार के सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने मारपीट में शामिल एक आरोपित को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मंगलवार की सुबह शिव गंगा व गंगासागर साड़ी रेडीमेड शूट के दुकानदार दुकान खोलने आए. दुकान के सामने पहले से कई सब्जी का ठेला लगा हुआ था जिसे हटाने को बोलने पर वह आक्रोशित हो गए. थाना को दिए आवेदन के अनुसार दुकान खोलने के बाद रौनक कुमार, रोशन साह,सोनू सहित 10-15 लोगों ने दुकान के बाहर खड़े होकर पहले रोड़ेबाजी की, उसके बाद दुकान में घुसकर पंकज कुमार, सचिन कुमार, रंजीत कुमार वर्मा, विभा देवी सहित अन्य लोगों को पिटाई कर बुरी तरह घायल कर दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुदरी बाजार में कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. इस पर दारोगा अमित कुमार, रजनीश कुमार, पीयूष कुमार, एएसआइ बालाकांत कुमार, मुन्ना कुमार, राजेश्वर कुमार सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. वहीं आक्रोशित लोगों को समझाकर कार्रवाई का अश्वासन देने के बाद सड़क जाम हटवाया. शिवगंगा के प्रोपराइटर अशोक महतो ने पवन कुमार साह, रौनक कुमार, रौशन साह, सोनू सहित 10-15 लोगों पर मारपीट सहित लूटपाट करने का मामला दर्ज करवाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. वहीं पवन कुमार साह को नशे की हालत में घटनास्थल से गिरफ्तार कर लाया गया है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. वहीं फुटपाथ दुकानदार ने बताया कि स्थाई दुकान के सामने सब्जी सहित अन्य सामान बेचने की सहमति पर ही लगाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
