Darbhanga News: बच्चों के विवाद में जमकर रोड़ेबाजी, दोनों पक्ष से दर्जनभर जख्मी
Darbhanga News:शंकरपुर पंचायत के बुढ़ियावन में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई जमकर रोड़ेबाजी में दर्जनभर लोग जख्मी हो गये.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. शंकरपुर पंचायत के बुढ़ियावन में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई जमकर रोड़ेबाजी में दर्जनभर लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में शंकरपुर निवासी मो. इशा, कैसर खातून, अख्तरी खातून, आहिल नद्दाफ, मेहन निसा, नाजिया खातून, कुरैसा खातून व दूसरे पक्ष के मो. अली, गुलशन खातून, साबिर कुरैशी, मेराले कुरैशी को सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रेमचंद ने दो-तीन जख्मी की हालत गंभीर बतायी है. जख्मी गुलशन खातून ने बताया कि उसका 12 वर्षीय पुत्र मो. अली नमाज पढ़ रहा था, उसी समय दूसरे लड़के ने उसपर हमला कर दिया. बताया जाता है कि बच्चों के बीच हुई मारपीट में बड़े लोग उलझ गए. वहीं दोनों ओर से लगभग आधा घंटा तक रोड़ेबाजी होती रही. सूचना मिलने पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. बताया जाता है कि इससे पूर्व भी बुढ़ियावन में कुरैशी परिवार व नद्दाफ परिवारों के बीच विवाद होता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
