Darbhanga News: मौसम के बदले मिजाज से ठंड का एहसास, पर खेतों में नमी के लिए बारिश की प्रतीक्षा

Darbhanga News:चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण मौसम में बदलाव आ गया है.

By PRABHAT KUMAR | October 30, 2025 10:10 PM

Darbhanga News: हायाघाट. चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण मौसम में बदलाव आ गया है. गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. बूंदाबांदी के साथ चल रही तेज हवा इसमें और इजाफा कर रही है. इस बीच किसान यह आस लगाए बैठे हैं कि एक जोरदार बारिश हो जाये जिससे रबी फसल की बुआई शुरू हो. प्रखंड क्षेत्र में इस बार धान की फसल चौपट हो चुकी है. ऐसे में किसानों को रबी फसल से ही उम्मीद है, लेकिन समस्या यह है कि खेतों में नमी ही नहीं है. किसान रतनेश्वर मिश्र ने बताया कि एक बारिश जब तक नहीं होगी तब तक दलहन और तेलहन की बुआई संभव नहीं है. वहीं दूसरी तरफ गेंहू की खेती करनेवाले किसान नमी नहीं देख मायूस हैं. इस सबके बीच प्रखंड कृषि समन्वयक सह फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर जगदानंद झा ने कहा कि अभी दलहन और तेलहन फसल की बुआई करने लायक नमी खेतों में है. ऐसे में किसान बिना विलंब किये बुआई कर लें. उन्होंने कहा कि तेलहन की बुआई के समय खेतों में उचित उर्वरक और साथ में कम से कम 200 ग्राम प्रति कट्ठा सल्फर जरूर डालें. इससे दाना पुष्ट होगा. साथ ही तेल की मात्रा भी बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है