Darbhanga News: जिले में एक बार फिर चावल घोटाले की बढ़ी आशंका
Darbhanga News:जिले में एक बार फिर चावल घोटाले की आशंका जतायी जा रही है.
Darbhanga News: दरभंगा. जिले में एक बार फिर चावल घोटाले की आशंका जताई जा रही है. पैक्स के माध्यम से किसानों से क्रय किये गये धान से तैयार चावल (सीएमआर) राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) को हर हाल में 10 अगस्त तक उपलब्ध करा देना था. 12 पैक्स से 710. 757 टन चावल एसएफसी को उपलब्ध नहीं कराया है. इसका मूल्य 01 करोड़ 65 लाख 25 हजार 100 रुपये है. डिफॉल्टर पैक्स न तो सीएमआर दे रहा और न सहकारिता विभाग द्वारा धान खरीद के लिए बैंक से दिलाया गया रुपया ही वापस कर रहा है. इस बीच डीसीओ अरुण कुमार ने मनीगाछी प्रखंड के माऊबेहट और बेनीपुर के तरौनी पैक्स के विरुद्ध संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नीलम पत्र वाद दायर कर दिया है. साथ ही 10 पैक्स अध्यक्ष को डिफाल्टर साबित करते हुए नोटिस जारी की है. नोटिस में कहा है कि एक सप्ताह के अंदर सीएमआर अथवा इसके समतुल्य राशि बिहार राज्य सहकारी बैंक में जमा करें. अन्यथा की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नीलम पत्र वाद दायर किया जा सकता है.
डिफाल्टर बने ये पैक्स
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीनगर प्रखंड के मोतीपुर, सदर प्रखंड के धोई, हायाघाट के आनंदपुर सहोड़ा, मल्हीपट्टी उत्तरी, कुशेश्वरस्थान के पाखी झझरा, गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र के बौराम, केवटी के पैगंबरपुर, बेनीपुर के पोहद्दी पश्चिम, सिंहवाड़ा के शंकरपुर पैक्स अध्यक्ष को सीएमआर जमा नहीं करने को लेकर डिफॉल्टर साबित करते हुए नोटिस जारी की गयी है.
बैंक को लग सकता है चूना
बताया जाता है कि अगर इन 12 डिफॉल्टर पैक्स अध्यक्ष ने सीएमआर जमा नहीं किया तो धान खरीद के लिए कर्ज के रूप में ली गई 1.65 करोड़ से अधिक की राशि का चूना बैंक को लग सकता है.
19 राइस मिलरों ने लगा रखा है 35 करोड़ का चूना
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2012-13 एवं वित्तीय वर्ष 2013-14 में एसएफसी को 35 करोड़ रुपए का चूना 19 राइस मिलरों ने लगा रखा है. इन मिलरों ने धान के एवज में न ही सीएमआर दिया था और न ही समतुल्य राशि ही वापस की. मामला न्यायालय में चल रहा है.
पैक्स —— बकाया सीएमआर — बकाया राशि
मोतीपुर — 42.225 टन — 981731.25 रुपये
धोई — 62.550 — 1454287आनंदपुर सहोड़ा — 42.225 — 981731पाखी झझरा — 42.225 — 9817 31
माऊबेहट —- 84.450 — 1963462बौराम —– 4.00 0 — 93000पैगंबरपुर —–42.225 — 981731पोहद्दी पश्चिम —– 42.856 — 996402तरौनी ——214.28 — 498 2010कसरौर बसौली —-42.856 — 996 402मल्हीपट्टी उत्तरी —-45.52 — 258 340शंकरपुर —-45.345 –1054271कहते हैं अधिकारी
दो पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 10 पैक्स अध्यक्ष को डिफॉल्टर साबित करते हुए सीएमआर अथवा लिये गये कर्ज की राशि वापस करने के लिए नोटिस जारी की गयी है. एक सप्ताह के अंदर शेष बचे डिफॉल्टर टर्नअप नहीं होते हैं, तो प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नीलम पत्र वाद दायर किया जायेगा.
अरुण कुमार, डीसीओडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
