Darbhanga News: ज्ञान एवं कौशल विकास के लिए एफडीपी शिक्षकों के लिए लाभदायक
Darbhanga News:एनइपी 2020 के लक्ष्य को पाने में एवं शिक्षकों के ज्ञान एवं कौशल विकास के लिये एफडीपी निश्चित रूप से शिक्षकों के लिए लाभदायक रहेगा.
Darbhanga News: दरभंगा. जीएनआइओटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, ग्रेटर नोएडा (उप्र) एवं इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, बेला की ओर से पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन आइबीएम, बेला में निदेशक प्रो. अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार मिश्रा ने जीआइएमएस के प्रबंधन दल डॉ राजेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष गौरव गुप्ता, उपाध्यक्ष स्वदेश कुमार सिंह, सीइओ डॉ भूपेंद्र प्रसाद सोम का स्वागत करते हुए कहा कि मिलकर यहां एफडीपी आयोजित करने का निर्णय लिया गया. एनइपी 2020 के लक्ष्य को पाने में एवं शिक्षकों के ज्ञान एवं कौशल विकास के लिये एफडीपी निश्चित रूप से शिक्षकों के लिए लाभदायक रहेगा. रिसोर्स पर्सन प्रो. शालिनी शर्मा ने कहा कि डिजिटल शिक्षा, शिक्षण और अधिगम की प्रगति में सहायता के लिए आधुनिक तकनीक और डिजिटल उपकरण सशक्त माध्यम है. छात्रों के उच्च शिक्षा में व्यवहार प्रबंधन, व्यक्तिव पहचान एवं परामर्श पर प्रकाश डाला.
संसाधन पुरुष प्रो. अमित कुमार भांजा ने कहा कि विभिन्न मंचों के माध्यम से सीखने को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी ने एनइपीटीइएल, एटीएएल जैसे ऐप दिए हैं. इससे शिक्षक एवं छात्र दोनों लाभान्वित होंगे. प्रधानाचार्य डॉ कमाल अहमद ने भी विचार रखा. समन्वयक राजेश कुमार झा, संयोजक बीके झा ने आयोजन में सहयोग दिया. कार्यक्रम में कुल 43 शिक्षकों ने भाग लिया.विकास का आधारभूत तत्व है शिक्षा- प्रो. अजित
निदेशक प्रो. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा विकास का आधारभूत तत्व है. शिक्षा का मुख्य स्तम्भ शिक्षक होते हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का सफल कार्यान्वयन में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. तकनीकी सत्रों में संसाधन पुरुषों द्वारा शिक्षण विधि एवं वर्ग-प्रबंधन की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में डॉ एएन झा, डॉ ललित शर्मा, डॉ युगेश्वर साह, डॉ रेखा कुमारी, डॉ मणिकांत झा, डॉ स्वाति कुमारी आदि ने सहभागिता दी. संचालन डॉ पूजा झा ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
