Darbhanga News: हर्ष फायरिंग में डांसर की मौत मामले में आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार

Darbhanga News:थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

By PRABHAT KUMAR | April 22, 2025 10:46 PM

Darbhanga News: जाले. जोगियारा गांव में गत 19 अप्रैल की देर रात हुई हर्ष फायरिंग में नर्तकी की मौत मामले में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थानांतर्गत डीह कोदई गांव से नामजद राम विनय सिंह व उनके पुत्र राजन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सनद रहे कि बेटे की शादी के क्रम में हल्दी-मेंहदी के दौरान देर रात चल रहे डांस में हुई हर्ष फायरिंग में मुजफ्फरपुर की एक डांसर की गोली लगने से मौत हो गयी थी. घटना के बाद से सभी आरोपित घर से फरार हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है