Darbhanga News: पारंपरिक पद्धति की जगह वैज्ञानिक विधि से खेती करें किसान: हुकुमदेव

Darbhanga News:मधुबनी के पूर्व सांसद पद्मभूषण हुकुमदेव नारायण यादव ने किसानों को तेलहन की वैज्ञानिक विधि से खेती कर आय बढ़ाने वाली विधि बतायी.

By PRABHAT KUMAR | September 30, 2025 6:01 PM

Darbhanga News: जाले. कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को मधुबनी के पूर्व सांसद पद्मभूषण हुकुमदेव नारायण यादव ने किसानों को तेलहन की वैज्ञानिक विधि से खेती कर आय बढ़ाने वाली विधि बतायी. किसानों से पुराने घरेलू बीज पर आश्रित नहीं रहने, पुरानी पारंपरिक पद्धति छोड़ वैज्ञानिक पद्धति से उच्च गुणवत्ता वाले बीज की बोआई करने की सलाह दी. कहा कि इसपर खर-पतवार का असर कम होता है और पोषक तत्व का उपयोग और प्रति बूंद पानी उपयोग अधिक होता है. उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा तेलहन समूह अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण कार्यक्रम चलाने के लिए केंद्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर व समस्त वैज्ञानिकों की सराहना की. इस दौरान सरसों के बीज व आवश्यक इनपुट जैसे-सल्फर, बोरोन, खरपतवारनाशी की दवा पेंडिमेथैलीन, फफूंदनशी कार्बेंडाजिम एवं मनकोजेब, कीटनाशी दवा इमिडाकलोरपिड प्रखंड के मनमा, समधनिया, राढ़ी दक्षिणी व सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के किसानों को उपलब्ध कराया गया. प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉ चन्दन कुमार ने इसके उपयोग के साथ सरसों की वैज्ञानिक खेती करने की जानकारी किसानों को दी. उद्यान वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने भी सुझाव दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है