Darbhanga News: नकली एडीआरएम स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट से गिरफ्तार

Darbhanga News:स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस से देर शाम खुद को एडीआरएम बताने वाले एक फर्जी युवक गिरफ्तार कर लिया गया.

By PRABHAT KUMAR | June 5, 2025 11:03 PM

Darbhanga News: दरभंगा. स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस से देर शाम खुद को एडीआरएम बताने वाले एक फर्जी युवक गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को वरीय अधिकारी व मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष समस्तीपुर से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एच वन कोच में एक व्यक्ति अपने आप को समस्तीपुर रेल मंडल का एडीआरएम और नाम आलोक कुमार झा बता रहा है. अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल दरभंगा के अधिकारी व जवान केइसाथ राजकीय रेल थाना के अधिकारी व जवान तथा सीटीटीआइ के द्वारा गाड़ी के आगमन पर अटेंड किया गया. व्यक्ति से पुनः पूछताछ करने पर अपनेआप को एडीआरएम नाम आलोक कुमार झा बता रहा था. पहचान पत्र दिखाने को कहने पर न्यूसेंस करते हुए चिल्लाने लगा तथा रेलवे सुरक्षा बल के कार्य में बाधा उत्पन्न किया. बाद में सख़्ती से पूछताछ करने पर उसने सकरी के वार्ड 17 मोहन बढियाम निवासी इंदुकांत झा का पुत्र दुर्गा कांत चौधरी खुद को बताया. इस संबंध में सीटीइटीआइ चंदेश्वर राय के द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र दिया गया. दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर प्रभारी निरीक्षक दरभंगा द्वारा रेलवे सुरक्षा पोस्ट दरभंगा पर मुकदमा अपराध संख्या 1189/2025 दिनांक 05.06.2025 अंतर्गत धारा 137,145,146 रेल अधिनियम पंजीकृत किया. अग्रिम कार्यवाही के लिए रेलवे न्यायालय समस्तीपुर को मामला भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है