Darbhanga: गैस पाइपलाइन बिछाने वाले कर्मियों से रंगदारी की मांग

गैस पाइपलाइन बिछाने वाले कर्मियों से रंगदारी मांगने एवं गाली गलौज करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है.

By RANJEET THAKUR | March 31, 2025 11:05 PM

बहादुरपुर. गैस पाइपलाइन बिछाने वाले कर्मियों से रंगदारी मांगने एवं गाली गलौज करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. इसको लेकर भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन के कर्मी दिल्ली के स्वतंत्र नगर, नरेला निवासी प्रदीप शर्मा ने थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में कहा गया है कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरशन के तहत शहर एवं गांव में गैस पाइपलाइन बिछा रहे हैं. रघेपुरा रोड पर कार्य कर रहे थे, लेकिन कुछ असमाजिक व्यक्ति रात में मेरी टीम एवं मजदूरों को परेशान करने आते हैं. 29 मार्च की रात राजा पासवान दो अन्य व्यक्ति मशीन एवं लेबर कैंप पर पहुंचकर मजदूरों के साथ मारपीट की तथा गाली-गलौज भी किया. जिससे मेरा पूरा स्टाफ डरा हुआ है. राजा पासवान जाते समय स्टाफ से पचास हजार रुपए रंगदारी देने की बात कह गया था. पैसा नहीं देने पर उसने मजदूर को जान से मारने की धमकी दी. प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष कोमल मीणा ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है