Darbhanga News: मिथिलावासियों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जोरदार उत्साह : सरावगी

Darbhanga News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर मिथिलावासियों में जोरदार उत्साह दिख रहा है.

By PRABHAT KUMAR | April 21, 2025 10:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर मिथिलावासियों में जोरदार उत्साह दिख रहा है. आगामी 24 अप्रैल मिथिला के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है. ये बातें प्रदेश सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने कही. सोमवार को वे सदर प्रखंड के पंचायत जनप्रतिनिधियों संग आयोजित संवाद के दौरान कबीरचक में बोल रहे थे. सरावगी ने कहा कि पीएम का आगमन मिथिला और बिहारवासियों के लिए गौरवपूर्ण है. 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर वे मधुबनी के विदेश्वरस्थान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बिहार को कई विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे. जनप्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि पीएम के स्वागत में कोई कसर नहीं रहे. हर घर तक यह संदेश पहुंचाया जाय. मौके पर सदर प्रमुख उदय सहनी, उप प्रमुख राकेश कुमार, बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष घनश्याम राय, उपाध्यक्ष रतन पासवान, सदस्य रमेश झा, पिंटू भंडारी, आरती कुमारी, मुखिया अजय ठाकुर, समी अहमद शब्बानी, सरपंच हरिश्चंद्र पासवान के अलावा बीडीओ आदि भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है