Darbhanga: कल से प्रारंभ होगी गृहरक्षकों के 741 पदों पर नियुक्ति को लेकर जांच परीक्षा

जिले में गृहरक्षकों के 741 पदों के लिए शारीरिक दक्षता व योग्यता सक्षमता जांच परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई तक ली जायेगी.

By RANJEET THAKUR | April 28, 2025 10:27 PM

दरभंगा. जिले में गृहरक्षकों के 741 पदों के लिए शारीरिक दक्षता व योग्यता सक्षमता जांच परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई तक ली जायेगी. जांच परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों का एडमिट कार्ड गृह रक्षा वाहिनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है. परीक्षा नेहरू स्टेडियम परिसर में ली जायेगी. नियुक्ति के लिए जिले के 16 हजार 893 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें 13 हजार 699 पुरुष व 3193 महिला के अलावा एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल है. गृह रक्षावाहिनी व अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सह महासमादेष्टा स्तर से जारी पत्र के अनुसार चयन की प्रक्रिया डीएम की अध्यक्षता में गठित गृहरक्षक चयन समिति करेगी. समिति में एसएसपी, गृहरक्षा के जिला समादेष्टा, जिला कल्याण पदाधिकारी सदस्य हैं. पुरुष अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा 11 एवं महिला अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा तीन दिन होगी. पुरुष अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा 30 अप्रैल के अलावा दो, तीन, पांच, सात, आठ, नौ, 10, 13, 14 व 15 मई को होगी. महिला अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा 16, 17 व 19 मई को होगी.

15 अंकों की दक्षता परीक्षा पर चयन

15 अंकों की शारीरिक दक्षता व योग्यता सक्षमता जांच परीक्षा होगी. प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन होगा. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन व सत्यापन की प्रक्रिया होगी. उसके बाद दौड़ होगा. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की उंचाई व सीने की माप होगी. इसमें सफल अभ्यर्थी ही उंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक में भाग ले सकेंगे. सभी प्रतिस्पर्धा में अलग-अलग अधिकतम पांच अंक निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है