Darbhanga News: जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए अभियंताओं ने किया चौर का निरीक्षण
Darbhanga News:गौड़ा बौराम क्षेत्र के चौर में वर्षों से बनी जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए गतिविधि तेज हो गयी है.
Darbhanga News: बिरौल. गौड़ा बौराम क्षेत्र के चौर में वर्षों से बनी जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए गतिविधि तेज हो गयी है. बाढ़ नियंत्रण विभाग ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है. बाढ़ नियंत्रण अंचल, दरभंगा प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में विभागीय टीम ने कुनौनी घाट से स्टेट हाइवे-17, हनुमान नगर होते हुए रजबा-ग्यारी तक चौर क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि स्थायी रूप से जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए कमला बलान दायां तटबंध के लगभग 85 किलोमीटर बिंदु पर एंटी-फ्लड स्लुइस का निर्माण अत्यंत आवश्यक है. इसके निर्माण से पानी का स्वाभाविक बहाव सुनिश्चित होगा और हर वर्ष होने वाले जलजमाव से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. इसमें झंझारपुर-2 प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भी शामिल थे. अधीक्षण अभियंता ने जल निकासी चैनल को गूगल शीट पर सटीक रूप से प्लॉट करने का निर्देश दिया. वहीं मुख्य अभियंता ने ग्रामीण नक्शे पर चैनल को तुरंत चिन्हित कर सर्वे कार्य तेज करने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
