Darbhanga News: संस्कृत विश्वविद्यालय में 14 दिनों के बात टूटा गतिरोध, आज से काम पर लौटेंगे कर्मचारी
Darbhanga News:कर्मियों की 11 सूत्री मांग को लेकर 25 नवंबर से जारी अनिश्चित कालीन घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन तत्काल स्थगित कर दिया गया है.
Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में कर्मचारी संघ, पेंशनर्स समाज एवं एनजीओ कर्मियों की 11 सूत्री मांग को लेकर 25 नवंबर से जारी अनिश्चित कालीन घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन तत्काल स्थगित कर दिया गया है. उधर, विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार झा ने इस्तीफा दे दिया. उत्पन्न परिस्थिति के मद्देनजर संघ ने पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष रघुनन्दन लाल कर्ण को अपना कार्यवाहक अध्यक्ष बना लिया. रघुनंदन लाल कर्ण को कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर कर्मचारियों ने खुशी जतायी है. संघ की ओर से सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा रघुनंदन लाल कर्ण के नाम जारी पत्र में कहा गया है कि अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार झा द्वारा दिये गये त्याग पत्र को कर्मचारियों की आम सभा में स्वीकार कर सर्व सम्मति से आपको विवि कर्मचारी संघ का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. संघ ने उनसे आग्रह किया है कि नये दायित्व को स्वीकार करते हुए कार्यकारिणी को विघटित कर तदर्थ समिति का गठन करें. उधर पूर्व अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार झा का कहना है कि सेवाशर्त को लेकर निजी कारणों से इस्तीफा दिये हैं. वे जनवरी 2026 में सेवानिवृत होने वाले हैं. वहीं पूर्व प्रवक्ता डॉ रविंद्र कुमार मिश्र ने प्रक्रिया पर आपत्ति जतायी है.
पीएल एकाउंट में शेष बचने वाली राशि से हो भुगतान
कर्मचारी संघ की आम सभा में विश्वविद्यालय प्रशासन से कहा है कि अतिथि शिक्षक एवं नवनियुक्त शिक्षकों को भुगतान के बाद पीएल एकाउंट में शेष राशि से शिक्षकेत्तर कर्मियों को एसीपी, एमएसीपी तथा सप्तम पुनरीक्षित वेतन का 58 प्रतिशत भुगतान किया जाये. निर्णय लिया गया है कि 10 दिनों में मांग पूरी नहीं होने पर फिर से आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
