Darbhanga News: किसानों का अधिक से अधिक निबंधन कराने पर जोर

Darbhanga News:दरभंगा प्रेक्षागृह में राजस्व एवं किसान निबंधन को लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | June 17, 2025 10:13 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा प्रेक्षागृह में राजस्व एवं किसान निबंधन को लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीएम ने कहा कि राजस्व कर्मचारी एवं किसान समन्वयक समन्वय स्थापित कर किसानों को ज्यादा से ज्यादा निबंधन करना सुनिश्चित करें. किसान समन्वयक एवं हलका कर्मचारी सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक कैम्प के माध्यम से निबंधन करना सुनिश्चित करेंगे. किसान सलाहकार कैंप स्थल पर किसान को लाना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व को कहा कि प्रतिदिन के कार्यों का अनुश्रवण करें, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे. संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी लंबित कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें. कहा कि कार्य में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. अमीन प्रत्येक दिन दो मापी करना सुनिश्चित करेंगे.

डीएम ने राजस्व विभाग के कार्यों का भी समीक्षा की. ऑनलाइन जमाबंदी, ई जमाबंदी, डिफेक्ट चेक, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा 02, आधार सीडिंग, ऑनलाइन लगान भुगतान, ई- मापी आदि की समीक्षा की गयी. 75 दिन से अधिक समय से लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया. बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, डीएओ सिद्धार्थ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है