Darbhanga News: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इनसाइट मिथिला को 47 रनों से दी मात

Darbhanga News:डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में 18वें प्रमंडलीय मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार को दो लीग मैच खेले गए.

By PRABHAT KUMAR | March 25, 2025 10:55 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में 18वें प्रमंडलीय मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार को दो लीग मैच खेले गए. पहले मैच में राष्ट्रीय सहारा को दैनिक भास्कर ने सात विकेट से और दूसरे मैच में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इनसाइट मिथिला को 47 रनों से मात दी. राष्ट्रीय सहारा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. 15.3 ओवर में पूरी टीम 86 रन बनाकर आउट हो गई. अंबेश ने 20, सजल और संजीव ने 17-17 रनों का योगदान दिया. भास्कर के अलिंदर ने तीन, हरिमोहन और राजेश ने दो-दो विकेट निकाले. जवाब में भास्कर की टीम मात्र 09 ओवर में 87 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. आशुतोष ने 32, राजेश ने 16 और अमरजीत ने 15 रन बनाये. दूसरे लीग मैच में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 115 रन पर सिमट गई. मोहन ने 20, जितेंद्र और प्रशांत ने 15-15 रनों का योगदान दिया. इनसाइट मिथिला के राहुल ने तीन और रवि और अंकित ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया. इनसाइट मिथिला की टीम 115 रन के जवाब में 12 ओवर में 68 रनों पर सिमट गई. रंगनाथ ने 16 और प्रभास ने 20 रनों का योगदान दिया. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के गुंजन और रामप्रीत ने तीन-तीन एवं राजू ने दो खिलाड़ियों को आउट किया. 26 मार्च को भी दो लीग मैच होगा. वेब मीडिया का डिजिटल मीडिया तथा आकाशवाणी का प्रेस इलेवन से मुकाबला होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है