Darbhanga : आज रामनवमी जुलूस को लेकर शहर में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
रामनवमी जुलूस के लिए रविवार को शहर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
दरभंगा. रामनवमी जुलूस के लिए रविवार को शहर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्रवार शटडाउन का अलग-अलग समय रहेगा. कोतवाली थाना व जुलूस रुटों में जरूरत अनुसार बिजली आपूर्ति ठप रखी जाएगी. झांकी के समापन तक एहतियातन जुलूस रुटों में बिजली आपूर्ति के प्रभावित रहने की संभावना है. झांकी निकलने वाले क्षेत्र में लाइनमैन को तैनात रहने एवं नजर रखने का निर्देश दिया गया है कि आवश्यकतानुसार बिजली बाधित रुटों का संबंधित लाइनमैन उपकेंद्र से संबंधित फीडर का लाइन बंद करायें. जुलूस समापन बाद पेट्रोलिंग के उपरांत लाइन दुरुस्त पाए जाने पर आपूर्ति बहाल की जाएगी. इस बावत इइइ शहरी विकास कुमार ने बताया कि रामनवमी को लेकर आवश्यक निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया गया है. किन फीडरों से कब से कब तक ठप रहेगी बिजली आपूर्ति सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्रवार अलग-अलग समय पर फीडर शटडाउन पर रहेगा. दोनार प्रशाखा के राम-जानकी व दोनार फीडर शाम 5.30 बजे से सुबह चार बजे तक खान चौक से कोतवाली थाना, अललपट्टी से दोनार चौक व कोतवाली थाना तक शटडाउन रहना संभावित है. वहीं मदारपुर फीडर में मदारपुर चौक से मुख्य सड़क तक शाम 5.30 बजे से रात एक बजे तक, गुल्लोबाड़ा फीडर में नगर थाना से किलाघाट मदरसा तथा मिलान चौक से कोतवाली थाना तक शाम 5.30 बजे से सुबह 4.30 बजे तक, डीएमसीएच फीडर संख्या दो के नाका छह, रहमगंज चौक से खान चौक तक शाम 5.30 बजे से रात के दो बजे तक बिजली ठप रहेगी. इसी तरह शिवधारा फीडर में परमेश्वर चौक से नाका दो होते बंगलागढ से राम चौक तक शुभंकरपुर से रतनोपट्टी होते महरौली व गद्दी तक, कटहलबाड़ी फीडर में परमेश्वर चौक से पॉलिटेक्नीक चौक होते भंडार चौक कटहलबाड़ी तक, बाजार समिति फीडर में शिवधारा से आजमनगर होते कादिराबाद चौक तक, हाइवे फीडर में अलीनगर से सुंदरपुर होते बापू चौक तक शाम पांच बजे से रात के 11 बजे तक शटडाउन रहेगा. लालबाग फीडर में रामबाग से हसनचक होते टावर चौक, बड़ा बाजार से नाका तीन तक शाम 5.30 बजे से रात के एक बजे तक, स्टेशन फीडर में आयकर चौक से हसन चौक शाम 5.30 बजे से रात के 11.30 बजे तक, इमरजेंसी फीडर में आयकर चौक से मिर्जापुर चौक तक शाम छह बजे से रात 11.30 बजे तक, सीएम साइंस फीडर में नगर थाना से सुभाष चौक, दरभंगा टावर, मिर्जापुर चौक से भगत सिंह चौक तक शाम 5.30 बजे से रात के दो बजे तक बिजली गुल रहेगी. इसी क्रम में रेलवे, सैदनगर, एकमीघाट, डीएमसीएच फीडर संख्या चार, बंगाली टोला, सदर, चूनाभट्टी, गैस गोदाम आरएस टैंक फीडर शाम शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान एकमीघाट, लोहिया चौक, डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक, नाका छह, पंडासराय, चट्टी चौक, बेंता चौक महावीर मंदिर से डीएमसीएच रोड होते नाका छह, शाहगंज लोहरसारी से रामानंद पथ से एमएल एकेडमी होते कर्पूरी चौक से नाका छह, लाइट हाउस रुट, गांधीनगर हनुमान मंदिर से दोनार गुमटी, विद्यापति चौक से म्यूजियम गुमटी, चूनाभट्टी चौक से भंडार चौक, छपकी पड़री से विद्यापति चौक होते भंडार चौक तक, बीएमपी से कठरहिया व दोनार गुमटी तक बिजली अवरुद्ध रहेगी. वहीं जनरल फीडर, डीएमसीएच फीडर तीन व छह से शाम पांच बजे से रात के 12 बजे तक शटडाउन पर रहेगा. तय समय अनुसार लोहिया चौक से गायत्री मंदिर होते नाका छह, डीएमसीएच काली मंदिर रोड से नाका छह रुट का बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
