Darbhanga News: महात्मा गांधी कॉलेज के शिक्षाकर्मियों को आज मिल जायेगा इंटर का अनुदान

Darbhanga News:बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि सोमवार को भुगतान के लिए एडवाइस बैंक भेज दिया जाये.

By PRABHAT KUMAR | August 24, 2025 10:25 PM

Darbhanga News: दरभंगा. महात्मा गांधी कॉलेज में रविवार को शासी- निकाय की विशेष बैठक में इंटर काउंसिल से (सत्र 2015 -17 का) मिले 48 लाख दो हजार रुपये अनुदान को वितरण के लिये अनुमोदित कर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि सोमवार को भुगतान के लिए एडवाइस बैंक भेज दिया जाय. अनुदान से वंचित शिक्षाकर्मियों को भी कॉलेज कोष से कुछ राशि भुगतान करने का मामला सचिव डॉ हरिनारायण सिंह ने बैठक में उठाया. अध्यक्ष की सहमति से निर्णय लिया गया कि शेष सभी कार्यरत शिक्षाकर्मियों को मासिक वेतन का आधा कॉलेज अनुदान के रूप में भुगतान किया जायेगा. प्रधानाचार्य डॉ राधाकृष्ण प्रसाद ने स्नातक सत्र 2022-25 में 1478 सफल छात्र- छात्राओं में 1386 के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्णता की जानकारी दी. इसमें लगभग 48 प्रतिशत छात्राएं हैं. सदस्यों के आग्रह पर मंत्री ने उच्च शिक्षा निदेशक डॉ एनके अग्रवाल से डिग्री स्तर का अनुदान राज्य सरकार से स्वीकृति के बावजूद भुगतान नहीं किए जाने पर आपत्ति व्यक्त की. निर्देशित किया कि शीघ्र विश्वविद्यालय को अनुदान निर्गत किया जाय. निदेशक ने शीघ्र अग्रेतर कार्रवाई का आश्वासन दिया. बैठक में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ अजीत कुमार चौधरी एवं शिक्षक प्रतिनिधि रामकुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है