Darbhanga News: अपनी ही सरकार में न्याय नहीं मिलने के कारण बैठना पड़ रहा धरना पर: मुरारी मोहन
Darbhanga News:स्थानीय विधायक मुरारी मोहन झा भी धरना पर बैठकर छात्र की मौत मामले में न्याय नहीं मिलने पर क्षुब्ध दिखे.
By PRABHAT KUMAR |
August 13, 2025 7:25 PM
...
Darbhanga News: केवटी. जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी के छात्र जतिन गौतम की मौत के एक माह बाद भी न्याय नहीं मिलने के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सह केवटी की मुखिया रुबी कुमारी का आंदोलन मुख्यालय परिसर में तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ गयी. मेडिकल टीम द्वारा उनका उपचार किया गया. भाजपा के स्थानीय विधायक मुरारी मोहन झा भी धरना पर बैठकर छात्र की मौत मामले में न्याय नहीं मिलने पर क्षुब्ध दिखे. उन्होंने कहा कि अपनी ही सरकार में अभी तक न्याय नहीं मिला है, जिससे धरना पर बैठना पड़ा. गत तीन दिनों से चल रहे आंदोलन में मृतक के पिता भाजपा पूर्वी मंडल के महामंत्री संतोष कुमार साहु, उनके परिजनों के अलावा क्षेत्र के लोग धरना पर बैठे है. वहीं संतोष कुमार साहु ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा. इधर आंदोलन के तीसरे दिन पूर्व विधायक फराज फातमी भी धरना में शामिल हुए. इस अवसर पर जगदीर यादव, शत्रुघ्न पन्ना यादव, लखीचंद यादव, मो. शमीउल्लाह खां, रौशन झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है