Darbhanga News: शहर में 22 केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद की चालक सिपाही भर्ती परीक्षा कल
Darbhanga News:केंद्रीय चयन पर्षद की चालक सिपाही भर्ती परीक्षा 10 दिसंबर को जिले में 22 केंद्र पर होगी.
Darbhanga News: दरभंगा. केंद्रीय चयन पर्षद की चालक सिपाही भर्ती परीक्षा 10 दिसंबर को जिले में 22 केंद्र पर होगी. एक पाली में दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा में 11463 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 9.30 से 10.30 तक ही निर्धारित है. इसके पश्चात परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में सुबह 10 बजे से प्रवेश मिलेगा. महिला अभ्यर्थियों की गहन जांच के लिए हर केंद्र के बाहर कनात लगाया जाएगा.
सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर एवं सीसीटीवी की व्यवस्था
स्वच्छ एवं निष्पक्ष परीक्षा को लेकर केंद्रों को 11 जोन में बांटा गया है. सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर एवं सीसीटीवी लगाए जाएंगे. परीक्षा कक्ष में दीवाल घड़ी लगेगी. परीक्षा अवधि में वीडियो ग्राफी करायी जाएगी.सुबह नौ बजे तक केंद्र पर तैनात हो जायेंगे मजिस्ट्रेट एवं अन्य
डीएम एवं एसएसपी स्तर से जारी पत्र में कहा गया है कि परीक्षा कार्य के लिए प्रतिनियुक्त स्टेटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल सुबह 09 बजे तक आवंटित परीक्षा केंद्र पर निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र देखकर एवं आवश्यक छानबीन कर परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति मिलेगी. बिना फोटो पहचान पत्र के परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. केंद्र अधीक्षक को बटन वाला मोबाइल रखने की अनुमति है.इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
माउंट समर कान्वेंट स्कूल, एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय, बंसीदास मध्य विद्यालय, जिला स्कूल, मिल्लत कॉलेज, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी कॉलेज, सर्वोदय उच्च विद्यालय, सीएम कॉलेज, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, एमएआरएम उच्च विद्यालय, केएस कॉलेज, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, एमएल एकेडमी ब्लॉक 01 एवं ब्लॉक 02, महारानी कल्याणी कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, एमआरएम कॉलेज, राज उच्च विद्यालय, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, महात्मा गांधी कॉलेज, सुंदरपुर उच्च विद्यालय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
