Darbhanga: संस्कृत विवि में डीएसडब्ल्यू बने रहेंगे डॉ शिवलोचन

कुलपति के हस्ताक्षर से इससे संबंधित आदेश 27 मार्च को जारी किया गया है.

By RANJEET THAKUR | March 29, 2025 10:42 PM

दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने डॉ शिवलोचन झा का डीएसडब्ल्यू पद का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद अगले आदेश तक दायित्व संभालने का आदेश जारी किया है. कुलपति के हस्ताक्षर से इससे संबंधित आदेश 27 मार्च को जारी किया गया है. इसकी प्रतिलिपि सूचना के लिए डॉ शिवलोचन झा, सूचना एवं कार्यान्वयन के लिये कुलसचिव सहित अन्य संबंधित को दिया गया है. कुलपति के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा है कि डॉ शिवलोचन झा का डीएसडब्लू के रूप में कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त हो गया. अधोहस्ताक्षरी ने अगले आदेश तक आपातकालीन व्यवस्था के रूप में आठ फरवरी से ही डीएसडब्लू के रूप में उन्हें काम करने को कहा है. स्वयं कुलपति के लेटर हेड एवं हस्ताक्षर से इससे संबंधित जारी आदेश शिक्षाकर्मियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारों का कहना है कि डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर एवं सीसीडीसी को नियुक्त किये जाने का अधिकार तो कुलपति को है, लेकिन एक ही व्यक्ति को लगातार दूसरी बार डीएसडब्ल्यू बनाये जाने या पद के कार्यकाल का विस्तार किये जाने का प्रावधान में कोई उल्लेख नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है