Darbhanga News: डॉ ध्रुव कुमार मिश्र बने संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक

Darbhanga News:कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय ने परीक्षा नियंत्रक पद का प्रभार पीजी वेद विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ ध्रुव कुमार मिश्र को सौंपा है.

By PRABHAT KUMAR | July 12, 2025 10:26 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय ने परीक्षा नियंत्रक पद का प्रभार पीजी वेद विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ ध्रुव कुमार मिश्र को सौंपा है. बताया जाता है कि इससे पूर्व राजभवन द्वारा नियुक्त जेपी यूनिवर्सिटी छपरा के डॉ मुकेश कुमार झा परीक्षा नियंत्रक पद का दायित्व निभा रहे थे. उन्होंने पद से इस्तीफा राजभवन को सौंप दिया था. विवि से विरमित करने के लिए कुलपति को आवेदन दे रखा था. राजभवन से उनका इस्तीफा स्वीकृत होने पर विवि से उन्हें विरमन पत्र जारी कर दिया. साथ ही परीक्षा नियंत्रक पद का दायित्व डॉ ध्रुव कुमार मिश्र को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है