Darbhanga News: डीपीआरओ ने डीएमसीएच के सर्जरी बिल्डिंग का किया निरीक्षण
Darbhanga News:डीएमसीएच परिसर स्थित नये सर्जरी बिल्डिंग के आवागमन पथ के चौड़ीकरण के लिए जिला प्रशासन की ओर से कवायद शुरू हो गयी है.
By PRABHAT KUMAR |
May 28, 2025 10:46 PM
...
Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच परिसर स्थित नये सर्जरी बिल्डिंग के आवागमन पथ के चौड़ीकरण के लिए जिला प्रशासन की ओर से कवायद शुरू हो गयी है. डीएम राजीव रौशन के निर्देश पर डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद ने विभाग का मुआयना कर स्थिति का अवलोकन किया. मौके पर आपातकालीन, ओपीडी, सर्जरी, ऑर्थो, ब्लड बैंक, ओटी आदि विभाग का जायजा लिया. विभाग में इलाजरत मरीजों से चिकित्सा व दवा संबंधी जानकारी ली. बताया गया कि मरीज व परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. विदित हो कि परिसर स्थित सर्जरी ब्लॉक में कई विभाग संचालित हैं. इन विभागों में आने-जाने के लिये आवागमन की सड़क संकरी हो गयी है. इस स्थिति में एम्बुलेंस के परिचालन में जाम की स्थिति बन जाती है. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से सड़क के चौड़ीकरण की मांग को लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया था. इसी आलोक में जिला प्रशासन की ओर से कदम उठाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है