Darbhanga News: चिकित्सक के बंद घर को चोरों ने बनाश निशाना, एक लाख नकद सहित सात लाख के जेवरात की चोरी
Darbhanga News:विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के नाका नंबर दो स्थित बंसारा मोहल्ला में चोरों ने मंगलवार की रात एक चिकित्सक के बंद घर से जेवरात सहित नकद की चोरी कर ली.
Darbhanga News: दरभंगा. विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के नाका नंबर दो स्थित बंसारा मोहल्ला में चोरों ने मंगलवार की रात एक चिकित्सक के बंद घर से जेवरात सहित नकद की चोरी कर ली. चिकित्सक डाॅ ओमप्रकाश झा गुरुवार की सुबह अपने आवास पर पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई. देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. साथ ही जगह-जगह के ताले टूटे हुए हैं. चोरों ने बेखौफ होकर हर कमरे को बड़े आराम से खंगालने का काम किया था. यहां तक की दीवान के अंदर रखे सामान भी पूरे कमरे में बिखरे पड़े थे. सभी ब्रांडेड अलमारी को तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. शिशु रोग विशेषज्ञ डा. ओम प्रकाश झा ने बताया कि घर पर उनकी पत्नी और एक बच्चे रहते हैं. मंगलवार को अपनी चाची के श्राद्धक्रम को लेकर पैतृक गांव सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के कलिगांव गए थे. वहां पत्नी और बच्चे को छोड़कर बुधवार की सुबह अपने आवास पर पहुंचे. इसके बाद चोरी होने की जानकारी मिली. बताया कि लगभग एक लाख रुपये नकदी और सात लाख से अधिक के सोने और चांदी के आभूषण की चोरी हुई है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी लेने की कोशिश की. हालांकि चोरों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली. इधर, सीसीटीवी के फुटेज में रात्रि के 11.48 बजे में नाका नंबर दो और कबड़ाघाट की ओर से एक साथ दो बाइक को गली में जाते हुए देखा गया. दोनों बाइक पर पांच लोग सवार थे. अनुमान लगाया गया है कि वारदात को इन्हीं लोगों ने अंजाम दिया है. पूरे मामले की जांच पुलिस करने में जुटी है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
