Darbhanga News: डीएम एवं एसएसपी ने की कुशेश्वरस्थान एवं गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव तैयारी की समीक्षा

Darbhanga News:सभी मतदान केंद्रों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारी और बीडीओ से जानकारी ली.

By PRABHAT KUMAR | August 19, 2025 10:28 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में कुशेश्वरस्थान एवं गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, बीडीओ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी तथा सभी संबंधित थाना अध्यक्ष मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि कुशेश्वरस्थान में 300 एवं गौड़ाबौराम में 296 मतदान केंद्र है. सभी मतदान केंद्रों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारी और बीडीओ से जानकारी ली. मतदान केंद्रों की स्थिति और मूलभूत सुविधा के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया. दो मतदान केंद्र पर बिजली उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी गयी. डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं बीडीओ से सभी मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन एवं न्यूनतम मूलभूत सुविधा यथा शौचालय, पेयजल, रैम्प, बिजली, पहुंच पथ आदि के बावत जानकारी ली.

सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करायी जायेगी मूलभूत सुविधा

डीएम ने कहा कि जिस मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा नहीं है, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर इसे सुनिश्चित करेंगे. बीडीओ को मतदान केंद्रों के लोकेशन की सूची थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष से कहा गया कि वे सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि सेक्टर की संख्या में वृद्धि करनी हो, तो अनुमंडल अधिकारी बिरौल स्वयं जांच कर प्रतिवेदन दें. सेक्टर 29, 33 एवं 36 के मतदान केंद्रों की जांच का निर्देश एसडीओ बिरौल को दिया गया.

निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

डीएम ने कहा कि कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करना है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संबंधित थाना अध्यक्ष को सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में फीडबैक देने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है