Darbhanga News: पुराने थाना परिसर में मंदिर के शिलान्यास को लेकर प्रशासन के साथ नोक-झोंक

Darbhanga News:दुर्गा पूजा समिति की ओर से दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास के मुद्दे पर प्रशासन व स्थानीय लोगों के बीच जमकर नोक-झाेंक हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | September 29, 2025 9:07 PM

Darbhanga News: हायाघाट. हायाघाट बाजार स्थित पुराने थाना परिसर में दुर्गा पूजा समिति की ओर से दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास के मुद्दे पर प्रशासन व स्थानीय लोगों के बीच जमकर नोक-झाेंक हो गयी. एसडीओ व एसडीपीओ से लेकर विधायक तक पहुंचे. अंतत: नवरात्र के बाद इस पर फैसला लेने का निर्णय लेकर तत्काल मामले को शांत कर दिया गया. बताया जाता है कि शिलान्यास की बात फैलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया. आनन-फानन में थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार भारती सदल-बल शिलान्यास कार्य को तत्काल रोकने पहुंच गए. थानाध्यक्ष का कहना था कि सीओ के कहने पर कार्य को तत्काल रोक दिया गया है. इसपर पूजा समिति के सदस्य व स्थानीय लोग भड़क गये. समिति सदस्यों का कहना था कि दुर्गा स्थान में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. पानी दुर्गा स्थान के अंदर प्रवेश नहीं करे, इसीको ध्यान में रखते हुए यह कार्य किया जा रहा है. इस बीच लोग कार्य कराने पर अड़ गये. देखते ही देखते पुलिस प्रशासन, पूजा समिति के सदस्य समेत स्थानीय सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों के बीच तनातनी का माहौल बन गया. दोनों ओर से नोंक-झोंक होने लगी. लोगों का गुस्सा को देख थानाध्यक्ष लौट गए. इस बीच शाम में सीओ शशि कुमार भास्कर लोगों को समझाने पहुंचे तो उनको भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. वे भी बैरंग वापस लौट गए. आक्रोशित लोगों द्वारा सीओ व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. इस बीच कुछ लोगों ने बनाये गये मसाला को पीलर के रूप में ढाल दिया. इस दौरान माहौल और बिगड़ते देख देर शाम में स्थानीय विधायक रामचंद्र प्रसाद, सदर एसडीओ विकास कुमार, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार, सीओ भास्कर, थानाध्यक्ष भारती सहित कई थानों की पुलिस पहुंची. इस दौरान देर रात तक पूजा समिति सदस्यों, गणमान्यों, स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों के साथ विधायक, सदर एसडीओ, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने शांति समिति की बैठक की. इसमें लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गयी. समस्या का समाधान दुर्गा पूजा के बाद करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह, हेमचंद्र सिंह आदि भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है