Darbhanga News: छात्रा की हत्या मामले में डीआइजी व समस्तीपुर के एसपी ने की जांच
Darbhanga News:छात्रा की गोली मारकर की गई हत्या मामले को लेकर मंगलवार को पुलिस महकमा के वरीय पदाधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की.
Darbhanga News: बहेड़ी. बहेड़ी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा गांव की छात्रा की गोली मारकर की गई हत्या मामले को लेकर मंगलवार को पुलिस महकमा के वरीय पदाधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की. वहीं पुलिस इस कांड में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि इसकी पुष्टि विभाग नहीं कर रहा है. घटनास्थल पर मिथिला प्रक्षेत्र की डीआइजी स्वप्ना गौतम मिसराम, समस्तीपुर के एसपी अरविंद प्रताप सिंह, रोसड़ा के एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा, सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार व अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पहुंचे. स्थल की जांच की. साथ ही मृतका के भाई विवेक कुमार, बहन सपना कुमारी, मां फूल देवी सहित अन्य परिजनों से पूछताछ की. इसे लेकर एसपी सिंह ने बताया कि इस कांड का जल्द ही वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर इसमें संलिप्त दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बताया जाता है कि मृतका का दाह संस्कार उसके पैतृक गांव में कर दिया गया. मुखाग्नि भाई विवेक ने दी. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
