Darbhanga News: ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सीएम के संवाद कार्यक्रम का आयोजन

Darbhanga News:ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बहुउद्देशीय भवन में सीएम नीतीश कुमार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं के संग संवाद कार्यक्रम का प्रसारण किया गया.

By PRABHAT KUMAR | August 12, 2025 10:43 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शीशो पश्चिम पंचायत स्थित ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बहुउद्देशीय भवन में सीएम नीतीश कुमार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं के संग संवाद कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे. इनमें विजय कुमार सौरभ, चिंटू पांडे, जगदीश प्रसाद आर्या, कुमारी संगीता भारती, विष्णु देव पासवान, अजय कुमार ठाकुर, मतलूब आलम खान उर्फ अरमान, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ जीएम अंसारी, संयुक्त सचिव सैयद शाहिद हसनैन समेत सैंकड़ों घरेलू उपभोक्ता मौजूद थे. संवाद कार्यक्रम के बाद सरपंच मतलूब आलम खान ने घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली फ्री के नाम पर होने वाले साइबर अपराध से अवगत कराया. किसी भी प्रकार के अफवाह से बचते हुए साइबर अपराध की जाल में नहीं फंसने के उपाय बताये. मुखिया अजय कुमार ठाकुर ने यह जानकारी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की अपील की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है