Darbhanga News: सड़क हादसे में धरौड़ा के बस इंचार्ज की मौत
Darbhanga News:धरौड़ा-दरभंगा मुख्य मार्ग में सीता पेट्रोल पंप के निकट सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गयी.
Darbhanga News: बेनीपुर. धरौड़ा-दरभंगा मुख्य मार्ग में सीता पेट्रोल पंप के निकट सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गयी. उसकी पहचान धरौड़ा निवासी नरेश पासवान के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार नरेश बाइक से माधोपुर की ओर जा रहा था. इसी बीच पेट्रोल पंप के निकट वह बाइक से गिरकर अचेत हो गया. उसे काफी चोट आयी. शरीर से काफी रक्तस्राव हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बहेड़ा पुलिस जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी. प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि युवक धरौड़ा में बस इंचार्ज का काम करता है. विदित हो कि इसी स्थल पर मंगलवार को कार दुर्घटना में एक पेट्रोल पंप कर्मी की मौत हो गयी थी. साथ ही कार सवार तीन लोग जख्मी हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
