Darbhanga News: गुरु के प्रति समर्पण का भाव इंसान को देता ऊंचाई: राधावल्लभ
Darbhanga News:रतनपुर के श्रीचैतन्य कुटी में गुरुवार को गौड़ीय संप्रदाय के रु राधावल्लभ दास की अध्यक्षता में महोत्सव मनाया गया.
Darbhanga News: जाले. रतनपुर के श्रीचैतन्य कुटी में गुरुवार को गौड़ीय संप्रदाय के रु राधावल्लभ दास की अध्यक्षता में महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु के सानिध्य से ही जीवन का अंधेरा छंटता है. मानव अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल कर पाता है. गुरु के प्रति समर्पण का भाव मानव को ऊंचाइयों पर पहुंचाता है. उन्होंने अंतिम सांस तक गुरु को स्मरण करने का निवेदन किया. इसके बाद भजन कीर्तन से कुटी एवं आसपास का वातावरण भक्तिमय बन गया. इस अवसर पर आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर उद्धव दास, अमित दास, राज किशोर दास, शशि भूषण दास, नरेश मिश्र, कुलदीप दास, गोपी कृष्ण ठाकुर, बृजबिहारी ठाकुर आदि प्रमुख थे. इसके अलावा ब्रह्मपुर के गौतमकुंड में भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने कुंड में पवित्र स्नान किया. ब्रह्मलीन महावीर शरण दास की समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि की. गुरुदेव को याद किया. महर्षि गौतम आश्रम न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में संचालित महोत्सव में कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
