Darbhanga News: श्रद्धालु आज रखेंगे महाष्टमी का व्रत, खोइंछा भरने को उमड़ेगी भीड़

Darbhanga News:शारदीय नवरात्र इस बार 11 दिनों का है, इसीलिए आठवें दिन सोमवार को सप्तमी तिथि पर माता का पट खोला गया.

By PRABHAT KUMAR | September 29, 2025 10:32 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शारदीय नवरात्र इस बार 11 दिनों का है, इसीलिए आठवें दिन सोमवार को सप्तमी तिथि पर माता का पट खोला गया. श्रद्धालु महाष्टमी का व्रत मंगलवार को रखेंगे. हालांकि महाष्टमी की रात होनेवाली निशा पूजा सोमवार की ही देर रात होनी है. इसकी तैयारी में पूजक पूरे दिन लगे रहे. इधर, महाष्टमी व्रत के साथ इस अवसर पर अधिकांश महिला भक्त माता दुर्गा का खोइंछा भरती हैं. वैसे तो कई महिला श्रद्धालुओं ने पट खुलने के साथ भगवती का खोइंछा भरा, लेकिन महाष्टमी पर जुटनेवाली भीड़ के मद्देनजर पूजा पंडालों में विशेष प्रबंध किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है