Darbhanga News: जाले में पट खुलते ही मैया के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

Darbhanga News:जालेश्वरी स्थान में मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही पूजा-पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

By PRABHAT KUMAR | September 29, 2025 10:06 PM

Darbhanga News: जाले. जालेश्वरी स्थान में मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही पूजा-पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. घोघराहा, जोगियारा, राढ़ी पश्चिमी, ब्रह्मपुर पूर्वी व पश्चिमी, कछुआ के चकौती में भी माता का पट खुला. माता का दर्शन करने भारी संख्या में जुटे श्रद्धालु उनके समक्ष आशीष की कामना करते दिखे. माता से विद्या, बुद्धि, लक्ष्मी की याचना की. महिलाएं, माता का मांग खोइछा भरने के लिए काफी संख्या में उपस्थित थी. मौके पर अस्पताल प्रशासन की ओर से एएनएम ट्रेसा कूजूर सहित बीएचडब्लू संतोष कुमार चिकित्सीय सुविधा लेकर तैनात दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है